जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति ने पार्षद सुखपाल शाह को डा. अंबेडकर विशिष्ट सेवा नेशनल अवार्ड देने का स्वागत किया है। कहा कि सुखपाल शाह लगातार समाजिक सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।
झंडीचौड़ में आयोजित बैठक में समिति ने पार्षद सुखपाल शाह को सम्मान दिए जाने का स्वागत किया। कहा कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एसपी सुमनाक्षर व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने सुखपाल शाह को यह सम्मान दिया। किसान नेता परसुराम ने कहा कि सुखपाल शाह को पूर्व में भी अकादमी ने डा. अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड, भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्माननित किया था। इसके अतिरिक्त पूर्व में उन्हें कई सम्मान दिए गए हैं। इस मौके पर विश्वंभर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रधान पुष्पा शाह, कोषाधिकारी टीका राम, राजेंद्र सिंह चौहान, हरि सिंह रावत, चंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, गजे सिंह, चंद्रपाल शाह, सोहन लाल, चतर सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।