समस्याओं का समाधान न होने से पार्षद खफा

Spread the love

ऋषिकेश। नगर निगम में बुधवार को आयोजित बैठक में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर पार्षद भड़क गये। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों को खरीखोटी भी सुनाई और कई अधिकारियों पर उनकी बातों को नहीं सुनने का भी आरोप लगाया। नगर निगम के जोनल ऑफिस बापूग्राम में सप्ताह में दो दिन बैठकर समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने का आश्वासन मिलने पर नाराज पार्षद शांत हुए। बुधवार को नगर निगम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने को बैठक बुलाई गई, जिसमें पार्षदों को भी बुलाया गया। बैठक शुरू होते ही पार्षद अधिकारियों से पूछे गए सवालों का सही जबाव न मिलने पर भड़क गये। पार्षदों का कहना है कि ऊपर से फोन आने पर अधिकारी समस्या का तुरंत निदान कर देते हैं, लेकिन पार्षद की शिकायत का निस्तारण नहीं होता है। पार्षद सुरेन्द्र नेगी का कहना है कि ऊर्जा निगम वेडिंग प्वॉइंट, होटल और अपॉर्टमेंट वालों के लिये ट्रांसफार्मर रोड पर ही लगा देता है। जिससे जाम की समस्या होती है, जबकि ऊर्जा निगम को चाहिए की उनकी जमीन पर ही ट्रांसफार्मर लगाये। जलसंस्थान के अधिकारी नया कनेक्शन लगाने के लिये चक्कर कटवाते हैं। पानी के बिल की समस्या अभी तक दूर नहीं हो पाई है। लोगों को बढ़ाकर बिल भेजे जा रहे हैं। पार्षद लव कांबोज का कहना था कि उनके इलाके में हॉल ही में बनी सड़क तोड़कर पोल खड़े कर दिये गये, जिससे लोग परेशान हैं। पोल लगाने के लिये क्षेत्र के पार्षद और निगम से अनुमति लेनी चाहिए। पार्षद अनिल रावत ने सीवर की समस्या उठाई। उन्होंने क्षेत्र में लोनिवि की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने पर भी नाराजगी जताई। करीब दो घंटे तक खूब हो हल्ला होता रहा, जिसके बाद मेयर शंभू पासवान और एमएनए गोपाल राम बिनवाल ने पार्षदों को शांत करवाया। इसके बाद बापूग्राम स्थित निगम के जोनल ऑफिस में ऊर्जा निगम, जल संस्थान, सीवर, लोनिवि समेत निगम के अधिकारियों के सप्ताह में दो दिन बैठकर समस्याएं सुनने के लिए सहमति बनी। पार्षदों के साथ फिर बैठक कर सप्ताह में दो दिन तय किये जाएंगे, जिसमें पार्षद अधिकारियों से उनके क्षेत्र की समस्या से अवगत करायेगा। मौके पर मेयर शंभू पासवान, एसएनए चंद्रकांत भट्ट, पार्षद भगवान सिंह पंवार, रामकुमार संगर, सिमरन उप्पल, लव कांबोज, देवेन्द्र प्रजापति,राजेन्द्र बिष्ट, सरोजनी थपलियाल, विरेंद्र भारद्वाज, एकांत गोयल, आशु डंग के अलावा ऊर्जा निगम, जल संस्थान, सीवर, लोनिवि के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *