जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को आवास योजना की किस्त नहीं मिलने पर पार्षदों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि नगर निगम व प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। कई परिवारों ने अपने परिचितों से पैसे उधार लेकर निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया है। ऐसे में जल्द से जल्द लाभार्थियों को किस्त उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह, भीम सिंह नेगी, मनोज शाह, श्रीधर प्रसाद बेलवाल, जगदीश प्रसाद ने नगर निगम में पहुंचकर नगर आयुक्त पीएल शाह से मुलाकात की। कहा कि गरीब को छत दिलवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। विभिन्न किस्तों में लाभार्थियों को दो लाख रुपये घर निर्माण के लिए दिए जाते हैं। लेकिन, भाबर क्षेत्र में अधिकांश लाभार्थियों को अंतिम किस्त उपलब्ध नहीं हुई है। जबकि, लाभार्थी लगातार नगर निगम व प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। मजबूरी में कई लोगों ने ऋण लेकर अपने आवास का कार्य पूर्ण करवाया है। कहा कि प्रदेश सरकार ने भी पीएम आवास योजना पूर्ण करने वालों को किचन किट के लिए पांच हजार रुपये देने का वादा किया था। लेकिन अब तक यह धनराशि भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। यही नहीं, शौचालय के लिए भी परिवारों को धनराशि उपलब्ध नहीं हुई। कहा कि लाभार्थियों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द धनराशि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इस मौके पर उत्तम सिंह, निर्मला देवी, अनीता देवी, सुमित्रा देवी, तेज प्रकाश, देवेंद्र प्रसाद, बीना देवी, बेबी देवी, सुभाष चंद्र, सत्यदेव आदि मौजूद रहे।