आयुक्त की नियुक्ति में देरी और बंदर पकड़ने की मांग पर नगर निगम में पार्षदों ने दिया धरना

Spread the love

अल्मोड़ा(। नगर निगम अल्मोड़ा के पार्षदों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में धरना देकर नगर आयुक्त की नियुक्ति में देरी और शहर में बढ़ती बंदरों की समस्या को लेकर कड़ा विरोध जताया। पार्षदों ने कहा कि दोनों मुद्दों की लगातार अनदेखी से नगर की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों को रोजमर्रा में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। पार्षदों का कहना था कि नगर आयुक्त के पद के रिक्त रहने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जबकि शहर में बंदरों की बढ़ती संख्या से विद्यालयों, बाजार क्षेत्रों और मोहल्लों में असुरक्षा की स्थिति बन रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक इन दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। पार्षदों ने नगरवासियों से भी इस मुहिम में सहयोग की अपील की, ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। धरना देने वालों में चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, तुलसी देवी, रीना टम्टा, मुकेश कुमार, भूपेंद्र जोशी, हेम तिवारी, कुलदीप मेर, दीपक कुमार, अनूप भारती, प्रदीप कुमार, रोहित सिंह कार्की, जानकी पांडे, गीता बिष्ट, कमला किरौला, गुंजन सिंह चम्याल सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *