सभासदों ने तालाबंदी की दी चेतावनी

Spread the love

नई टिहरी : नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के कामकाज से नाराज नव निर्वाचित सभासदों ने 10 दिन के भीतर स्थिति में सुधार न होने पर पालिका कार्यालय के बाहर धरना व तालाबंदी की चेतावनी दी है। सभासदों ने ईओ व अन्य अधिकारियों पर सात महीने से निष्क्रिय बने रहने का आरोप लगाया है। ईओ राहुल भंडारी को दिये ज्ञापन में सभी सभासदों ने उनके वार्ड में साफ-सफाई, छिड़काव, झाड़ी कटान जैसे बुनियादी कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिससे जनता में खासा रोष बना है। इसके अलावा शांता गदेरे की सफाई न होने, दलित बस्ती धर्मपुर व कृष्ण चौरी के टूटे रास्तों, पुश्तों की मरम्मत व बाह बाजार क्षेत्र के सभी कामो के धीमी गति से होने पर सवाल उठाए हैं। सभासदों ने अवर अभियंता की नियुक्ति में देरी, अधूरे टेंडर, बंद पड़े सार्वजनिक शौचालयों को लेकर भी गहरी नाराजगी जताई है। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह 17 अगस्त से नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना व तालाबंदी कर आंदोलन शुरू करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सभासद राहुल कोटियाल, संगीता ध्यानी, सुनीता तिवारी व विमल मिश्रा शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *