अविकसित मस्तिक वाले बच्चों की काउंसलिंग की
रुद्रपुर।विश्व आटिज्म दिवस के उपलक्ष्य में गायत्री अस्पताल में अविकसित मस्तिष्क वाले बच्चों की काउंसलिंग की गई। अनुराग फाउंडेशन फर स्पेशल नीड्स की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बाल रोग विशेषज्ञ ड़पीसी पांडे, ड़ अजय चौधरी, ड़ अनीता चौधरी, ड़ रचित सक्सेना, पूर्व पालिका अध्यक्ष सोनी राणा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड़ पांडे ने काउंसलिंग के दौरान बच्चों के विकास के लिए मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों में विकास के स्तर को आंक सकते हैं। असामान्य लक्षण मिलने पर उनका समय पर निदान किया जा सकता है। यहां मौजूद अतिथियों ने गायत्री अस्पताल की ड़ अनीता चौधरी द्वारा 2015 से संचालित अनुराग फाउंडेशन फर स्पेशल नीड्स की सराहना की। बताया कि आटिज्म डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल पलिसी, मस्कुलर डिस्ट्रफी एवं लर्निंग डिसएबिलिटी के बच्चों को बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर समाज में रहना एवं स्वयं की पहचान बनाना सिखाया जाता है। ऐसे बच्चों ने कई कार्यक्रम भी पेश किए। ड़ पवन ज्योति ने सभी बच्चों के दांतों का परीक्षण किया। इस दौरान गीता पांडे, ड़ क्रांति कुमार, बालकिशन थापा, पूर्णिमा चौधरी, छोटेलाल चौधरी, अरुण सिंह राणा आदि मौजूद रहे। संरक्षण अक्षत चौधरी ने अंत में सभी बच्चों को स्मृति चिह्न और एक गिफ्ट पैकेट देकर सम्मानित किया।