दोबारा से शुरू हो काउंसलिंग प्रक्रिया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीएडटीईटी प्रथम महासंघ ने सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की मांग की है। कहा कि गत वर्ष किन्ही कारणों से प्रक्रिया को रोक दिया गया था। ऐसे में बेरोजगार युवाओं में रोष बना हुआ है। इस संबंध में सदस्यों ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
सदस्यों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग में 2287 रिक्त सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। गत वर्ष जिलेवार काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन, चुनाव आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया को तीन माह के लिए रोक दिया गया। कहा कि इस वर्ष अप्रैल माह में काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही गई। लेकिन, बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया को रोक दिया। विभाग से पूछने पर बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया को रोका गया है। जबकि, हाईकोर्ट ने भर्ती को रोकने के लिए किसी भी तरह का आदेश नहीं दिया था। कहा कि बेरोजगार युवा लगातार काउंसलिंग प्रक्रिया के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर अचलेश बलोधी, सत्यपाल रावत, रिचा तलवार, वंदना तोमर, देवेंद्र कापड़ी आदि मौजूद रहे।