शिक्षकों के 1339 पदों पर भर्ती के लिए आज काउंसलिंग
देहरादून। सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 1339 पदों पर नियुक्त के लिए शुक्रवार को प्रदेश में एक साथ काउंसलिंग होगी। अब तक हुई दो काउंसलिंग में करीब 1500 शिक्षकों का चयन किया जा चुका है। कल होने वाली काउंसिलिंग में गढ़वाल मंडल में 795 और कुमाऊं में 544 पदों के लिए चयन होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को काउंसलिंग के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी के दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाए। प्रक्रिया में पारदर्शिता से किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
1.गढ़वाल मंडल:
चमोली-161
रुद्रप्रयाग-144
उत्तरकाशी-154
पौड़ी-119
टिहरी-115
हरिद्वार-87
देहरादून-15
2.कुमाऊं मंडल:
नैनीताल-95
अल्मोड़ा-100
बागेश्वर-118
चंपावत-64
पिथौरागढ़-162
यूएसनगर-05