श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला, पौड़ी, टिहरी परिसर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी की मेरिट सूची जारी होना शुरू हो गई है। इसके लिए विवि ने विज्ञान, कला एवं कॉमर्स में अलग-अलग प्रवेश समितियों का गठन किया है, जो जल्द ही मेरिट सूची तैयार कर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगी। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसांई ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट बननी शुरू हो गई है। बताया कि कॉमर्स एवं विज्ञान वर्ग की प्रथम मेरिट जारी हो गई है। जल्द ही अन्य विभागों की मेरिट लिस्ट जारी हो जायेगी। (एजेंसी)