आठ बजे से पोस्टल बैलेट और साढ़े आठ बजे से ईवीएम मशीन की मतगणना होगी शुरू
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने चार जून होने वाली मतगणना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कर्मचारियों को जानकारी दी। बताया कि सबसे पहले बैलेट की गणना प्रारम्भ होगी। इसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी। सभी कार्मिक को सुबह छह बजे आना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जाएंगे। बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण मतगणना है जोकि अति महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए मतगणना कार्य को त्रुटि रहित संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस कर्मठता से अपने दायित्वों का पालन करते हुए मतदान शांतिपूर्ण रूप से संभव हुआ, मतगणना में भी आप इसी प्रकार प्रदर्शन को दोहराते हुए मतगणना भी संपन्न कराएं