आईटीबीपी पासिंग आउट परेड के बाद देश को मिले 45 युवा अफसर
देहरादून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिसबल (आईटीबीपी) अकादमी में बुधवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद देश को 45 युवा अफसर मिले। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें कि भारत-तिब्बत (चीन) सीमा पर आईटीबीपी पहरी की अहम भूमिका निभाती है। मसूरी में एक वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 22 सहायक सेनानी (जीडी), छह माह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 14 सहायक सेनानी बैट, पांच सहायक सेनानी चिकित्सा, 4 सहायक सेनानी जेग समेत 45 अधिकारी पास आउट हुए। इनमें पांच महिला सहायक सेनानी बल की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल ने अपने संबोधन में पासआउट होने वाले सभी अधिकारियों को बल कि मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।