देश की पहलवान बेटियों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महिला कांग्रेस कमेटी ने पहलवान बेटियों का शोषण करने वाले भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा कि बेटियों का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि पटवाल ने कहा कि सांसद बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। न्याय की मांग को लेकर पहलवान बेटियां पिछले चार माह से लगातार संघर्ष कर रही है। बावजूद इसके सरकार आरोपित बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं कर रही। बेटियों के आंदोलन को दबाने के लिए सरकार पुलिस का सहारा ले रही है। कहा कि देश में पहलवान बेटियों का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द ही आरोपित बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।