कोरोना से जंग में कंट्रीबाइड संस्था ने की मदद
बागेश्वर। कंट्रीबाइड संस्था कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए आगे आया है। उसने जिला चिकित्सालय के लिए दो लाख, 20 हजार, 460 रुपये की लागत के विभिन्न उपकरण दिए हैं। इसमें पल्स ऑक्सोमीटर, ह्ववील चीयर, थर्मामीटर आदि शामिल हैं। विधायक चंदन राम दास ने कहा कि संक्रमण रोकथाम में यह उपकरण लोगों के लिए मददगार होंगे। शनिवार को संस्था ने विधायक दास, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट व जिलाधिकारी विनीत कुमार के माध्यम से जिला अस्पताल को उपकरण उपलब्ध कराए। इसमें 25 पल्स ऑक्सीमीटर, पांच व्हील चीयर, 20 थर्मामीटर, दस बीपी आपरेटर डिजिटल, 10 ग्लूकोमीटर, 12 नेबुलाईजर किट के अलावा सेनेटाईजर तथा मॉस्क, गल्बस, फेस शिल्ड आदि सम्मिलित है। विधायक दास ने कहा कि कोविड संक्रमण के इस दौर में यह आवश्यक है कि हम सभी मिलजुल कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयत्नशील है कि जनपद स्तर पर बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध हो, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। डीएम ने संस्था द्वारा मरीजों के उपचार हेतु जिला अस्पताल को प्रदान की गई सामाग्री पर संस्था के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मण डॉ. बृजवाल, नोडल अधिकारी ऑक्सीजन जीपी दुर्गापाल, संस्था के प्रबंधक जगदीश पांडे, सचिव नंदाबल्लभ भट्ट आदि मौजूद रहे।