कार से संरक्षित प्रजाति के 14 कछुए बरामद
देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के सख्त रवैये और जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान का सीधा असर अपराध नियंत्रण पर देखने को मिल रहा है। अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने मंगलवार सुबह एक दंपती को वन्यजीव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनकी कार से संरक्षित प्रजाति के 14 कछुए बरामद किए गए।
घटना आज सुबह तब सामने आई जब रायवाला थाना पुलिस ने कोतवाली गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैकिंग के दौरान लाल रंग की KUV-100 कार को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर डिग्गी में 14 छोटे-बड़े कछुए मिले। कार सवार दंपती बेताबनाथ (35 वर्ष) पुत्र स्व. रोशन नाथ, निवासी काले की ढाल, सपेरा बस्ती, ऋषिकेश
और उनकी पत्नी बरखा, निवासी उपरोक्त—कछुओं के बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी बेताबनाथ ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है और कछुओं को नजीबाबाद के एक व्यक्ति से खरीदकर तस्करी के इरादे से ऋषिकेश ला रहा था। उनका उद्देश्य इन कछुओं को स्थानीय खरीदारों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना था।