जिले में 18 प्लस के 1068 युवाओं को लगा कोवैक्सीन-कोविशिल्ड का टीका
रुद्रपुर। जिले में लगातार 11वें दिन टीकाकरण को लेकर 18 वर्ष से अधिक और 44 वर्ष तक के युवाओं का 7 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 1068 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 79 युवाओं को कोवैक्सीन और 989 को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। गुरुवार को भी सुबह से ही टीका लगाने वालों की भीड़ वैक्सिनेशन केंद्रों पर लगनी शुरू हो गई थी। शाम 5 बजे तक जनता इंटर कालेज किच्छा में 79 युवाओं ने टीका लगाया। इसी तरह नगर पालिका किच्छा में 177, टीवीएस लुकास रुद्रपुर 189, राधास्वामी सत्संग खटीमा 344, रेन बसेरा काशीपुर में 97, जीआईसी नानकमत्ता में 97 और जीआईसी शक्तिफार्म में 85, लोगों को टीका लगया गया। एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक ने बताया कि जिले में 18 से अधिक व 44 वर्ष तक के 1068 युवाओं को टीका लगाया गया है। इसमें 79 युवाओं को कोवैक्सीन और 989 को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया है।