सीओ अक्षय प्रह्लाद ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स
काशीपुर। जवाहर नवोदय परीक्षा तैयारी के लिए संचालित की जा रही कक्षाओं का सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के लिए चयनित बच्चों से जानकारी जुटाई। उन्हें परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए। 11 अगस्त को नवोदय प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामा लाल स्कूल में ब्लॉक के स्कूलों से चयनित 20 बच्चों को शिक्षक अलग-अलग कक्षों में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। स्कूल में प्रतिदिन सुबह 9 से 11.30 बजे तक और शाम को 6 से 7.30 बजे तक बच्चों की पढ़ाई होती है। सीओ ने काशीपुर में हो रहे इस प्रयास को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी। उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने बताया हमारा प्रयास है कि 11 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा में यहां से अधिक से अधिक बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हो। कार्यक्रम नोडल सुरेश सिंह, अतुल चौहान, आनंद बिष्ट, अली हसन, विनीता, ऋतु, प्रमोद पंत, योगेंद्र, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संजय यादव आदि मौजूद रहे।