0 से 18 साल के बच्चों को प्रभावित कर सकती है तीसरी लहर : सीएमओ
नई टिहरी। जिला अस्पताल बौराड़ी के सभागार में सीएमओ डा संजय जैन ने संभावित तीसरी लहर को लेकर डाक्टरों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुये तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनाई जाने वाली सभी हिदायतों से अवगत कराया। सीएमओ डा०जैन ने कहा कि 0 से 18 साल के बच्चों को तीसरी लहर प्रभावित कर सकती है। इसलिए सबसे पहले बच्चों के लिए हमें सावधान रहना होगा। सभी अस्तपालों में बच्चों के ट्रीटमेंट के लिए अलग से पुख्ता व्यवस्थायें जुटाने का काम करना होगा। आन लाईन ब्लाक के सभी चिकित्सकों को जानकारी देते हुये बताया कि तीसरी संभावित लहर को देखते हुये सभी तैयारियां पुख्ता रखें। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए पर्याप्त जनजागरूकता पर भी ध्यान दिया जाय। इस मौके पर एसीएमओ डा० एलडी सेमवाल, डा० बीएस रावत, डा० अमित राय, अनिल बिजल्वाण, दर्मियान सिंह, अर्जुन रावत, विवेक बागड़ी आदि शामिल रहे।