बीबीए छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देहरादून। संदिग्ध परिस्थितियों में बीबीए छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना है कि छात्रा ने जहरील पदार्थ खाया है। शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि गुरुवार रात रेस्ट कैंप, मद्रासी कॉलोनी में छात्रा की मौत की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पता लगा कि स्थानीय छात्रा हिमालयन इंस्टीट्यूट से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। वह गुरुवार शाम घर लौटी। उसके आने के कुछ समय बाद परिजनों ने देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। परिजन उसको दून अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी की तो प्रतीत हुआ कि छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाया होगा। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगी। पुलिस ने मौत के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है।