चुनावी तैयारियों को सीडीओ ने डीएमसीएई की बैठक ली
– स्वीप कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश
नईटिहरी। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों के तहत सीडीओ नमामि बंसल ने जनपद के डीएमसीएई कमेटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में स्वीप कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।जिला सभागार में आहूत बैठक में सीडीओ बसंल ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के लिंगानुपात के असमान्य होने, 30 नवम्बर तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार आलेख्य प्रकाशन, मतदेय स्थलवार समीक्षा करने के भी निर्देश जारी किये। नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि जिला युवा कल्याण विभाग ने न्याय पंचायत, ब्लक व जिला स्तर पर होने वाले खेल महाकुंभ-2021 में नियत तिथियों पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। नेहरु युवा केन्द्र के जिला समन्वयक को नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान में सहयोग को कहा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में सभी दिव्यांग मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने, दिव्यांगों को मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिये। सभी मतदेय स्थलों पर नि:शक्त, चलने-फिरने में असमर्थ व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को डाकमतपत्र से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के मदद से स्वीप कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। व्हाटसअप ग्रुप तैयार कर मतदाता सूची में अर्ह नागरिकों के पंजीकरण के लिए लघु सन्देश व ई-पोस्टर आदि तैयार कर प्रचार प्रसार किया जायेगा। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु वाले मतदाताओं को तत्परता से मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा। जनपद के मतदाता यदि अपने नाम व पता संशोधित करवाना चाहते हैं, तो अपने बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं।