कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु शहरी क्षेत्र में सैक्टर व जोनल अधिकारी नामित किए
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी मानक प्रचलन विधि के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु शहरी क्षेत्र में सैक्टर व जोनल अधिकारी नामित किए गए है। सैक्टर-1 थाना कोतवाली सैक्टर हेतु सैक्टर अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सैक्टर-2 थाना राजपुर हेतु सैक्टर अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रारद अधिकारी तथा जोनल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सैक्टर-3 थाना कैन्ट हेतु सैक्टर अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, सैक्टर-4 थाना डालनवाला हेतु सैक्टर अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा जोनल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर, सैक्टर-5 थाना प्रेमनगनर सैक्टर हेतु सैक्टर अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सैक्टर-06 थाना पटेलनगर हेतु सैक्टर अधिकारी प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, सैक्टर-07 थाना क्लेमेन्टाउन हेतु सैक्टर अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा जोनल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल, सैक्टर-08 थाना नेहरू कालोनी हेतु सैक्टर अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), सैक्टर-09 थाना रायपुर हेतु सैक्टर अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी अधिकारी, सैक्टर-10 थाना बसंत विहार हेतु सैक्टर अधिकारी जिला पंचायतराज अधिकारी तथा जोनल अधिकारी नगर मजिस्टेऊट को नामित किया है। साथ ही समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर से क्षेत्रवार सैक्टर अधिकारी नामित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नामित सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने सैक्टर क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नामित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाते हुए मानक परिचालन विधि के मानकों (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि के नियमों) का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा प्रतिदिन की चालान रिपोर्ट/कृत कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित जोनल अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया गोलवे काटैज सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोंगज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्र में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर क्षेत्र, को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत म.न. 200 दीपनगर अजबपुरकलां एवं हरियाली एन्कलेव लोअर नत्थनपुर में तथा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहसपुर वार्ड नम्बर-03 तथा मुख्य बाजार सहसपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनेमेंट जोन घोषित किया गया है। म.न. 200दीपनगर अजबपुरकलां का वह हिस्सा जिसके पूरब में शुक्ला जी का मकान, पश्चिम दिशा में सड़क दीपनगर, उत्तर दिशा में जतीराम का मकान व दुकान तथा दक्षिण में नौटियाल जी का मकान, इसी प्रकार हरियाली एन्कलेव लोअर नत्थनपुर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में पिंकी भट्ट का निर्माणधीन भवन, पश्चिम दिशा में जोत सिंह नेगी का मकान, उत्तर दिशा में रास्ता तथा दक्षिण दिशा में खाली प्लाट अवस्थित है,विकासनगर स्थित ग्राम सहसपुर वार्ड नम्बर-03 का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में अशोक चैधरी की आबादी, पश्चिम दिशा में जंगलात रोड, उत्तर दिशा में दयानन्द गोयल की आबादी तथा दक्षिण दिशा में राजेन्द्र महावर की दुकान अवस्थित है, मुख्य बाजार सहसपुर विकासनगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में कमला देवी पत्नी प्रेमचन्द्र की दुकान, पश्चिम दिशा में बृजलाल पुत्र कृष्णलाल की दुकान, उत्तर दिशा में प्रदीप कुमार व नरेन्द्र कुमार के आवास तथा दक्षिण दिशा में रोड़ अवस्थित है को केन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी डॉं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 224 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 32147 हो गयी है, जिनमें कुल 29471 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1251 व्यक्ति उपचाररत हैं। 4236 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विभिन्न राज्यों से आने वाले 1115 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट 815 सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें 02 व्यक्तियों की रिर्पोट पाजिटिव प्राप्त हुई तथा कुल्हाल चैकपोस्ट पर 220 तथा ददारेड धर्मवाला चैकपोस्ट में 80 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। सामाजिक दूरी का पालन ना करने व मास्क का उपयोग ना करने पर 376 व्यक्तियों के चालान किए गए