कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत पूरी सुरक्षा के साथ होगा देव डोलियों का कुंभ स्नान

Spread the love

ऋषिकेश। कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती के बीच देव डोलियों का कुंभ स्नान कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत पूरी सुरक्षा के साथ होगा। देव डोलियों के कुंभ स्नान को शासन की अनुमति मिलने के बाद श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति ने गाइड लाइन के अनुसार शोभायात्रा व गंगा स्नान की व्यवस्था पर चर्चा की। सोमवार को श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की बैठक चंद्र पैलेस ढालवाला में आयोजित की गई। बैठक में शासन से की ओर से देव डोलियों के कुंभ स्नान को अनुमति प्रदान किए जाने के बाद कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार यात्रा व्यवस्थाएं तैयार करने पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि 24 अप्रैल को उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से देव डोलियां गंगा स्नान के लिए ऋषिकेश पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को देहरादून के नगर निगम क्षेत्रों तथा रविवार को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में कोर्ट कफ्र्यू का ऐलान भी किया गया है। बावजूद इसके श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति को 24 अप्रैल को ऋषिकेश में तथा 25 अप्रैल को हरिद्वार में देव डोलियों की शोभायात्रा व स्नान की अनुमति शासन स्तर पर दी गई है। उन्होंने बताया कि देव डोलियों की शोभायात्रा व कुंभ स्नान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के तमाम जनपदों से देव डोलियां ऋषिकेश व हरिद्वार पहुंच रही हैं। बाहरी प्रदेशों से भी देव डोलिया कुंभ स्नान के लिए आएंगी। उन्होंने सभी संयोजकों से कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था तय करने का सुझाव दिया। देवडोली शोभा यात्रा के संयोजक संजय शास्त्री ने बताया कि गढ़वाल मंडल से आने वाली देव डोलियां 24 अप्रैल को भद्रकाली मंदिर में एकत्र होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *