कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 56 लोगों के चालान
रुद्रप्रयाग। कोविड-19 के चलते जनता को जागरूक करने के साथ ही लापरवाही बरतने पर पुलिस एवं कई विभागीय अफसरों द्वारा एमवी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने लापरवाही बरतने पर 32 और एमवी एक्ट में 24 चालान किए। कुल 56 चालान से 18400 रुपए वसूल किए गए। दो दिवसीय विषेश अभियान में आर्मी कैण्ट से गुलाबराय तक जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय विषेश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आर्मी कैण्ट से गुलाबराय तक अभियान के दौरान लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरुक किया गया। जिलाधिकारी ने अन्य राज्यों से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए 5 व 6 अक्टूबर को जनपद के 16 अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर विषेश अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक किया गया।