सीएचसी बीरोंखाल में ओपीडी तीन दिन से बंद, मरीज मायूस होकर लौट रहे वापस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्टर रामनगर को दिया लेकिन बीरोंखाल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा तो क्या वहां तैनात कर्मचारियों, डॉक्टरों को दो माह से वेतन नहीं दिया गया हैं। नाराज कर्मचारी तीन दिनों से ओपीडी का विरोध कर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।
सोमवार को सीएचसी बीरोंखाल में इलाज कराने गए लोगों को बिना इलाज के बैरंग घर लौटना पड़ा हैं। उधर चौबट्टाखाल विधायक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मामले का शीघ्र संज्ञान लेकर सीएमओ पौड़ी, शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्ट डारेक्टर दीपक गोयल को शीघ्र हड़ताली कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए हैं। राहुल, हेमा, आशीष, प्रिया, विजयपाल सिहं, कुंदन सिहं, संदीप सिहं, रोहित, कृपाल सिंह, नीरज, रीना रावत, लक्ष्मी, पूजा, तुलसी, ऊषा देवी आदि ने बताया कि वह मार्च माह से शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्ट के माध्यम से सीएचसी बीरोंखाल में नौकरी कर रहें हैं लेकिन उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिल रहा हैं। इससे उनके सामने परिवार का खर्चा चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि जब तक सभी लोगों को पूरा वेतन नहीं दिया जाता हैं तब तक ओपीडी का अनिश्चित कालीन बहिष्कार जारी रहेगा। बहिष्कार करने वालो में रमेश मेहता, रवि, गोपी, महिपाल, सपना, पीताम्बर, सुधाकर आदि हैं। सीएचसी प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि पीपी मोड के कर्मचारी तीन दिन से ओपीडी के बहिष्कार पर हैं। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्टर अधिकारियों से कर्मचारियों के वेतन को लगातार संपर्क किया जा रहा हैं। शीघ्र ही समस्या का हाल निकाल दिया जाएगा।