कोविड 19 पर आया अमित शाह का बयान
कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति बेहतर
गुरुग्राम, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की जंग में बेहतर स्थिति में है और देश पूरी
दृढ़ता एवं जोश के साथ इस बीमारी से लड़ेगा। शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की वृहद पौधारोपण अभियान पहल में भाग लेने के बाद यह बात
कही। सीएपीएफ ने इस माह के अंत तक देश भर के परिसरों में 1़37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। शाह ने कहा, दुनिया देख रही है कि अगर विश्व में कहीं
भी कोरोना वायरस के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में लड़ी गई है।
उन्होंने कहा, ऐसा डर था कि हमारे जैसे बड़े देश में इस चुनौती का सामना कैसे किया जाएगा ,जहां के शासन का ढांचा संघीय है, 130 करोड़ लोगों की घनी आबादी
है और सत्ता की कमान की कोई एक श्रृंखला नहीं है।’’ उन्होंने यहां कादरपुर गांव में सीआरपीएफ अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी के परिसर में पीपल के पेड़ का
एक पौधा लगाने के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों, सभी राज्यों और प्रत्येक व्यक्ति ने कोविड-19 के खिलाफ यह जंग एक राष्ट्र के तौर
पर लड़ी। शाह ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें इस बीमारी से लड़ रही हैं लेकिन हमारे देश में सब मिलकर इसका मुकाबला कर रहे हैं। शाह ने विभिन्न
सीएपीएफ प्रमुखों और सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, हम इस कोरोना वायरस लड़ाई में बेहतर स्थिति में हैं और इस जंग को दृढ़ता से लड़ना जारी रखेंगे तथा
डर का कोई माहौल नहीं है।