राहत: प्रदेश को मिल ब्लैक फंगस के इलाज को 15 हजार इंजेक्शन
देहरादून। ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों के लिए राहत की खबर है। इस बीमारी के उपचार को एंफोरटेरेसिन-बी के 15 हजार इंजेक्शन राज्य को मिल गए हैं। रुद्रपुर स्थित वीएचबी इंटरनेशनल फार्मा कंपनी से इंजेक्शन लेकर औषधि विभाग की टीम गुरुवार देररात दून पहुंच गई है। आज इनका आवश्यकतानुसार वितरण किया जाएगा। प्रदेश में इस समय कोरोना के मरीजों को ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से जकड़ रही है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में एंटी फंगल इंजेक्शन की मांग एकाएक बढ़ गई है। राज्य औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि ये इंजेक्शन दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के आर्डर पर आए हैं। इसलिए यह पहले दून मेडिकल कालेज जाएंगे और इसके बाद इनका वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएमओ देहरादून को तीन हजार के करीब इंजेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा 1200 इंजेक्शन का आर्डर अन्य दवा कंपनियों को भी दिया गया है और यह इंजेक्शन भी एकाध दिन में दून पहुंच जाएंगे। इसके बाद इंजेक्शन की कमी खत्म होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राज्य को 800 इंजेक्शन मिले थे, जिनका आवंटन आवश्यकतानुसार किया गया है। औषधि नियंत्रक ने बताया कि कोरोना के इलाज में उपयोग किया जाने वाले 400 टोसिलिजुमैब इंजेक्शन अभी उपलब्ध हैैं। वहीं 400 अतिरिक्त इंजेक्शन का क्रय आदेश भी जारी कर दिया गया है।