कोविड-19 से बचाव व आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर हुई गोष्ठी आयोजित

Spread the love

उत्तरकाशी। कोविड-19 के बचाव व आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर जिले के दूरस्थ व सीमांत थाना हर्षिल में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में कोविड 19 के बचाव के लिये बरती जानी वाली सावधानियों तथा चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के बारे में व्यापक चर्चा हुई। हर्षिल थानाध्यक्ष अश्वनी बलूनी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कोविड 19 के बचाव के लिये हालांकि टीकाकरण शुरू हो गया है,लेकिन इसे बचने के लिये मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाकर रहना तथा भीड़ वाले इलाकों से अभी भी बचने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लग गये है,जिससे स्थिति फिर से भयवाह हो सकती है। गोष्ठी में कोरोना से बचने के लिये कोराना गाइड लाइन को पूरी तरह से पालन करने पर जोर दिया गया। थानाध्यक्ष अश्वनी बलूनी ने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिये लोगों को सावधानियां बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा नजदीक है,जिससे सुव्यवस्थित ढंग संचालित करने में आम लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण चारधाम यात्रा पूरी तरह से ठप रही है। इस बार यात्रा के जोर पकड़ने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे है। पुलिस चारधाम यात्रियों को सुरक्षा के साथ ही अन्य सभी सुविधा मुहैया कराने का भरसक प्रयास करेगी। गोष्ठी में पुलिस ने उपस्थित लोगों को मास्क भी वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *