कोविड-19 सुरक्षा नियमों का हो वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार
उत्तरकाशी। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कोविड-19 सुरक्षा नियमों का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए। जिला सभागर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले के प्रवेश मार्गों पर ‘नो मास्क, नो एंट्री तथा ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के संदेश वाले साइन बोर्ड लगाने के आदेश दिए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बस अड्डा, पेट्रोल पंप आदि प्रमुख स्थानों में भी फ्लैक्स व होर्डिंग लगाने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठकों में भी ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से शपथ ग्रहण आदि जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार, एडीएम तीरथपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा आदि मौजूद रहे।