कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भाग लेने का किया आग्रह
देहरादून। ’टीकाकरण के पहले दिन जनता की अच्छी सहभागिता देखने को मिली जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों ने टीका प्राप्त किया और बड़ी संख्या में लोगों ने इस बारे में पूछताछ की। इस प्रक्रिया को मैक्स देहरादून में बिल्कुल सुचारू, सुरक्षित और कुशल बनाया गया जिसमें पंजीकरण, बिलिंग, सत्यापन, टीकाकरण और अवलोकन के लिए अलग-अलग टीमें समर्पित की गईं। हम सभी से इस राष्ट्रीय अभियान में भाग लेने के लिए आग्रह करते हैं।’ अब तक 400 से अधिक लोग टीकाकरण करवा चुके हंै। मैक्स अस्पताल देहरादून के यूनिट हेड डा. संदीप सिंह तंवर ने लोगों से टीकाकरण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।