कोविड केयर सेंटर हटाने की मांग को लेकर छात्रसंघ का धरना रहा जारी
बागेश्वर। कालेज परिसर से कोविड केयर सेंटर हटाने की मांग को लेकर छात्रसंघ का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि 14 दिन के बाद भी जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। कहा कि यदि छात्रों के हितों के साथ कुठाराघात हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बन रहे कोविड केयर सेंटर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिवस प्रशासन और छात्रसंघ के मध्य वार्ता विफल होने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि प्रशासन छात्र-छात्राओं की अनदेखी पर उतर आया है। शिक्षा के मंदिरों को अस्पताल बनाने की कोशिश कर रहा है। जबकि जिले में कई ऐसे भवन खाली हैं। वहां कोविड केयर सेंटर बनाने के बजाए कालेज पर नजर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन छात्रसंघ पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है। जिसे छात्र कतई सहन नहीं करेंगे। छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयदीप कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में परीक्षा, प्रवेश, एवं अन्य गतिविधियां संचालित हैं। भविष्य में कालेज खुलने की पूर्ण संभावना है। ऐसी स्थिति से अवगत होने के बाद भी जिला प्रशासन जबरन महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बना रहा है जिससे कि छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिले में अन्य कई स्थानों पर आइसोलेशन के लिए भवन खाली हैं। बावजूद जिला प्रशासन महाविद्यालय भवनों के अधिग्रहण की जिद पर अड़ा हुआ है। छात्रों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर योगेश जोशी, आकाश कुमार, रोहित भारती, जय पंत, करन आदि मौजूद थे।