बागेश्वर। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर हटाने को लेकर छात्रसंघ का धरना जारी है। उन्होंने कहा कि वे 17दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड केयर सेंटर बनाने का काम नहीं रोक रहा है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि महाविद्यालय से कोविड केयर सेंटर हटाने को लेकर छात्र 17वें दिन भी धरने पर बैठे। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी ज्ञापन भेजा है, लेकिन उस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपा है। तहसील प्रशासन से भी कोविड केयर सेंटर हटाने को लेकर वार्ता विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि जिले में तमाम स्थानों पर भवन खाली हैं। पुराना सीएमओ कार्यालय का भवन जर्जर हालत में पहुंच रहा है। वहां कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता था। इसके अलावा ताइक्वांडो हाल समेत अन्य स्थानों पर भी सरकारी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि केवल कालेज परिसर में सभी तरह की गतिविधियां चल रही हैं। पीएसी कालेज परिसर में रहती है। निर्वाचन संबंधित काम भी कालेज परिसर में होते आए हैं। उन्होंने कहा कि कालेज में परीक्षा और दाखिले हो रहे हैं। जिसके चलते छात्र- छात्राओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने कालेज परिसर से कोविड केयर सेंटर को हटाने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। इस मौके पर जयदीप कुमार समेत तमाम छात्र- छात्राओं मौजूद थे।