कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं से भड़के संक्रमित
रुद्रपुर। पंतनगर विवि के छात्रावास में बने कोविड केयर सेंटर में भोजन नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा किया। बाद में किसी तरह सभी के लिये खाने की व्यवस्था कर लोगों को शांत किया गया। पंतनगर विवि के छात्रावास विश्वैसरैया में सोमवार की देर शाम को 160 लोगों को रखा गया था। मंगलवार सुबह कोविड केयर सेंटर से बाहर सभी लोग भोजन लेने को पहुंचे लेकिन भोजन आपूर्तिकर्ता ने खाना खत्म होने की बात कही। इससे आक्रोशित लोग नारेबाजी करते हुए कोविड केयर सेंटर के गेट पर धरने पर बैठ गये। जिससे पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पहुंचे अधिकारियों व पुलिस ने बमुश्किल इन लोगों को शांत कराया। इन लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन यदि उनको सुविधाएं नहीं दे सकता है तो उन्हें घरों में ही आइसोलेट कर देना चाहिए। छात्रावास को कोविड सेंटर बनाकर मात्र खानापूर्ति की गई है। यहां कॉमन टॉयलेट हैं, जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। जिला नोडल अधिकारी हरेंद्र मलिक ने बताया कि पहले दिन अपेक्षा से अधिक संक्रमित यहां पहुंच गये थे उन्हें नाश्ता मिलने में थोड़ा विलम्ब हो गया। फिलहाल सभी के लिये भोजन की व्यवस्था करा दी गई है। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे पंतनगर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भोजन और व्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। लोगों को समझाकर उनके लिए भोजन की उचित व्यवस्था कर दी गई है।