कोविड कंट्रोल रूम दोबारा होगा संचालित
रुद्रप्रयाग। कोविड संक्रमण के दोबारा सक्रिय होने पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं बचाव को लेकर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही कोविड कंट्रोल रूम को पुन: संचालित करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में अफसरों की बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को 5-6 अतिरिक्त कार्मिकों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती करते हुए तत्काल कोविड कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए निर्देशित किया। कोविड कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों द्वारा जनपद स्तर से सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन, आईईसी स्क्रीनिंग, जन जागरूकता कार्यक्रम, होम आइसोलेशन प्रबंधन, कोविड केयर सेन्टर प्रबंधन आदि पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में दैनिक रूप से आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इस कार्य के लिए कार्मिकों के साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के अलावा आशा, एएनएम, एनएचएम, डीडीआरएफ के जवानों के साथ ही स्थानीय ग्राम प्रधानों के सहयोग से कार्यक्रमों का निर्वहन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में उपलब्ध कोविड केयर सेन्टर पर्याप्त है, बल्कि भविष्य में यदि जरूरत पड़े तो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में कोविड केयर सेन्टर के लिए भवन चिन्हित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकार को निर्देश दिए गए। डीएम ने सभी नगर पालिका/पंचायतों में उपलब्ध वाहनों के माध्यम से कोविड से संबंधित जन जागरूकता संदेश दैनिक रूप से प्रसारित किए जाने, सप्ताह में एक बार बाजार बंदी के दिन सैनिटाईजेशन किए जाने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अग्निशमन विभाग से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त देने को कहा। नगर पालिका क्षेत्र से बाहर अन्य भीड़-भाड़ वाले कस्बों में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी के संयुक्त सहयोग से सेनेटाइजेशनटाईजेशन कराने के निर्देश दिए। जन जागरूकता के लिए जिला पूर्ति अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल नामित करते हुए दैनिक रूप से जनपद स्तरीय अधिकारियों के सन्देश, मन्दाकिनी की आवाज स्थानीय रेडियो स्टेशन तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए समय-समय पर राजस्व, पुलिस, नगर पालिका आदि संबंधित विभागों के माध्यम से प्रभावी रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। माईक्रो कंटेनमेंट जोन/कंटेनमेंट जोन पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित उप जिलाधिकारियों के माध्यम से जरूरत के हिसाब से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनपद में आने वाले विभिन्न व्यक्तियों की जनपद की सीमा सिरोबगड़ में अनिवार्यत रूप से आरटीपीसीआर कोविड सैम्पलिंग कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही जिला विकास अधिकारी को बीआरटी/सीआरटी के माध्यम से प्रभावी कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एडीएम दीपेंद्र नेगी, सीएमओ डा. बीके शुक्ला, पुलिस सीओ जीएल कोहली सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।