कोटद्वार-पौड़ी

चुनाव संबंधी गतिविधि के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को कोविड दिशा-निर्देशों पर ऑनलाइन अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 के दौरान आम चुनाव/उपचुनाव कराने के लिए जारी किये गये व्यापक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी व्यक्तियों के लिए संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान पालन किए जाने वाले सामान्य दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल श्रीमती ईला गिरि ने जनपद मुख्यालय एवं विधान सभावार नियुक्त किये गये कोविड नोडल ऑफिसर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
कार्यकम में बताया गया कि चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान प्रत्येक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा, चुनाव उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरे/परिसर के प्रवेश पर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, सैनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जहां तक संभव हो बड़े हॉल की पहचान की जानी चाहिए और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए उनका उपयोग किया जाना चाहिए। मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन जुटाए जाएंगे। कार्यक्रम में बताया गया कि सभी पीपीटीएक्स, प्रशिक्षण सामग्री, प्रासंगिक दस्तावेज, विषयवार वीडियो क्लिप, स्व-मूल्यांकन के लिए प्रश्न पत्र ऐप/पोर्टल में अपलोड किए जा सकते हैं ताकि कोई भी चुनाव अधिकारी आवश्यकता के अनुसार सुरक्षित हो सके। कहा कि मतदान/मतगणना/मतदान से संबंधित कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या को भी आरक्षित रखा जाना चाहिए। एल ऑनलाइन मोड को सुविधाजनक बनाने के लिए नामांकन प्रपत्र सीईओ/डीईओ की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा, एक इच्छुक उम्मीदवार इसे ऑनलाइन भर सकता है और इसका प्रिंट रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा करने के लिए लिया जा सकता है, शपथ पत्र सीईओ/डीईओ की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है और इसका प्रिंट लिया जा सकता है और नोटरीकरण के बाद इसे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन फॉर्म के साथ जमा किया जा सकता है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!