पुलिस ने वाहन चालक, होटव व रेस्टोरेंट संचालकों की ली बैठक
पचास प्रतिशत सवारी के साथ संचालित किए जाएंगे वाहन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को पुलिस ने ऑटो, बस, मैक्स चालकों के साथ ही होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक लेते हुए उनसे नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि कोविड नियमों की अनेदखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को कोतवाली परिसर में बैठक लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जागरूकता से ही हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। कहा कि ऑटो, बस, मैक्स चालक अपने वाहनों में पचास प्रतिशत से अधिक सवारी न बैठाएं। चालकों की जिम्मेदारी है कि उसके वाहन में सभी सवारियां मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें। साथ ही होटल व रेस्टोरेंट में भी पचास प्रतिशत से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों। व्यापारी भी बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान न दें। कहा कि जनता को कोविड गाइडलान का पालन करवाने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की जा रही है। यदि शहर को कोई भी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। कोविड से बचाव के लिए शहर में रात्रि कफ्र्यू का भी एलान किया गया है। इस मौके पर नगर आयुक्त केएस नेगी, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक रावत, राकेश अग्रवाल, अजय भाटिया, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।