कोविड अस्पताल में होगा ब्लैक फंगस का उपचार

Spread the love

देहरादून।उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 12 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को इसके इलाज को अधित किया है। मकसद यह कि इन अस्पतालों में इस बीमारी के मरीजों का सही प्रकार इलाज हो सके और यहां दवा वितरण का कार्य नियंत्रण के साथ किया जा सके। साफ किया गया है कि जो डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नहीं हैं, उन्हें सरकार सहयोग नहीं करेगी। 27 मई तक प्रदेश को ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरेसिन-बी की 15 हजार डोज मिलने की उम्मीद है। इससे दवा की कमी दूर हो जाएगी।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव स्वास्थ्य डा़ पकंज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका एक कारण यह है कि एम्साषिकेश में पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के मरीज भी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि ब्लैक फंगस के उपचार में एंफोरटेरेसिन-बी का अहम रोल है। यह दवा दो तरह की है। इसमें एक एंफोरटेरेसिन-बी, लाइपोसोमल है जो ज्यादा असरकारक है। दूसरी साधारण एंफोरटेरेसिन है। प्रदेश को कोटे के हिसाब से 170 लाइपोसोमल मिली थी।
इनमें से 90 का उपयोग किया जा चुका है। शेष विभाग के पास हैं। इसके अलावा 430 साधारण एंफोरटेरेसिन केंद्र से प्राप्त हुई थी, इनमें से 261 का उपयोग किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि साधारण एंफोरटेरेसिन-बी का उत्पादन रुद्रपुर की एक कंपनी में शुरू हो चुका है। यहां से 15 हजार डोज 15 मई को मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इस कंपनी को सात हजार और डोज का आर्डर दिया गया है। केंद्र से लाइपोसोमल की और मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा टोसलीजुमैब अब तकरीबन समाप्त हो चुकी है। इसके लिए केंद्र से 100 डोज की ओर मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *