कोविड मरीजों के लिए पूर्व मंत्री कर्नाटक ने दिये पानी के बोतल
अल्मोड़ा। बीते दिनों कोरोना अस्पताल बेस में बासी खाने को लेकर उठे विवाद के बाद शुक्रवार को पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गढ़कोटी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए सिल्वर फॉयल और पानी के बोतल उपलब्ध कराये। उन्होंने कोविड-19 के मरीजों ताजा खाने देने, साफ-सफाई व्यवस्था किये जाने, उचित इलाज देने आदि को लेकर चर्चा की। जिस पर पीएमएस डा. गढ़कोटी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के खाने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। साथ ही पूर्ण सफाई के साथ खाद्य सामग्री का आश्वासन दिया। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को विश्वास दिलाया कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। इस मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनौला, रोहित शैली, गिरीश बिष्ट, संजय बाल्मिकी, प्रदीप जड़ौत, हेम जोशी आदि मौजूद रहे।