कोविड नियमों के तहत मनाया जाएगा गुरु कैलापीर मेला
नई टिहरी। कोरोना महमारी के बीच इस बार बूढ़ाकेदार का ऐतिहासिक गुरु कैलापीर मेला पौराणिक पंरपरा और कोविड नियमों के तहत मनाया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। श्रद्धालु सादगी से अपनी ईष्ट देवता कैलापीर के दर्शन करेंगे। बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल ने डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव से मिला। जिसमें शिष्टमंडल ने कैलापीर मेले की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर डीएम को जानकारी दी। बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 15 से 17 दिसबंर तक बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगसीरी की दीपावली के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय गुरू कैलापीर मेले का आयोजन किया जा रहा है। डीएम ने समिति के पदाधिकारियों को कोविड नियमों का पालन करने के साथ सादगी से मेला मनाने को कहा। कहा कोरोना संक्रमण के मामले दुबारा से देश-प्रदेश में फैल रहे हैं, ऐसे में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना सुनिश्चत करें। कहा आस्था और धर्म के साथ-साथ हमें सबसे पहले लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। समिति ने मेले के अवसर पर डीएम से विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल मेले में लगाने की मांग भी की। डीएम ने एसडीएम घनसाली संदीप तिवारी को मेले के आयोजन और सफल क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट तलब की है। शिष्टमंडल में ग्राम प्रधान थाती सनोप राणा, क्षेपं सदस्य अब्बल छनवान, मुकेश नाथ, दिनेश भजनियाल, धनपाल गुनसोला, धीरेंद्र नौटियाल, महेश रमोला आदि मौजूद रहे।