उपजिला अस्पताल में कोविड सुरक्षा सामग्री प्रदान की
चमोली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं धर्म, पर्यटन एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टीका प्रसाद मैखुरी ने उपजिला अस्पताल में कोविड सुरक्षा सामग्री प्रदान की। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मैखुरी ने अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए। कार्यक्रम में टीका मैखुरी ने कहा कि कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा का ढांचा जितना मजबूत होगा उतना ही पलायन कम होगा और आम जनमानस को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधा मिलेगी। कहा कि सरकार की भी पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं व शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत करना ही प्रथम लक्ष्य है। जिससे लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर कर्णप्रयाग ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, नगर अध्यक्ष नवीन नवानी, गौचर मंडल अध्यक्ष जयकृत विष्ट, आदिबदरी मंडल अध्यक्ष गैणा सिंह रावत, चेतन मनुडी, सुभाष चमोली, सुरेंद्र खत्री, मंडल महामंत्री राकेश नेगी, देवेन्द्र गैरोला, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद नेगी, तेजेंद्र रावत, महिपाल सोनियाल, सुनील पंत, मनोरमा नैनवाल, लक्ष्मी जोशी, सरोज हटवाल, आदि उपस्थित थे।