कोविड टीकाकरण को स्लॉट बुकिंग अनिवार्य नहीं
रुद्रप्रयाग। जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को अब ऑनलाइन पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। आज से ऑनलाइन पंजीकरण/स्लॉट बुकिंग की पूर्व व्यवस्था के साथ-साथ कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर आधार/पेन कार्ड दिखाकर आसानी से टीका लगया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण बढ़ाने के लिए अब तक 18 प्लस आयु वर्ग के लिए कोविन पोर्टल पर अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था थी किंतु अब इसमें शिथिलता दी गई है। इसके लिए अब कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार 21 जून 2021 से जनपद के कोविड टीकाकरण केंद्रों में ऑनलाइन स्पॉट टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि टीकरकरण के लिए अपना आधार या पेन कार्ड लेकर टीका लगवाएं।