पौड़ी गढ़वाल में लटका कोविड टीकाकरण, नहीं पहुंची डोज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद के 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होने से पहले ही लटक गया है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए एक भी डोज उपलब्ध नहीं हो पाई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए जंबो केंद्र बनाने के साथ ही टीमें भी गठित कर ली थी। सीएमओ का कहना है कि टीके की डोज उपलब्ध होते ही टीकाकरण कार्य युद्घ स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।
जनपद में शनिवार से जंबो टीकाकरण अभियान शुरू होना था। जिसमें 18 से 44
आयु वर्ग के करीब 2 लाख 75 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जनपद में पांच जंबों केंद्र बनाए हैं। इनमें मुख्यालय पौड़ी में जीआईसी नगर, मेसमोर इंटर कालेज व डीएवी इंटर कालेज, कोटद्वार में जीजीआईसी कलालघाटी तथा श्रीनगर में गढ़वाल विवि का बिड़ला परिसर केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों में टीकाकरण के सुचारू संचालन के लिए एसीएमओ डा. रमेश कुंवर, डा. कमलेश भारती, डा. शैलेश बड़थ्वाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा विभाग ने 38 स्वास्थ्य कर्मियों की पांच टीमें बनाई हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी धरी की धरी रह गई। जनपद में टीकाकरण के लिए एक भी डोज नहीं पहुंची। सीएमओ डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस आयुवर्ग के लिए विभाग को अभी टीके की एक भी डोज उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसके चलते शनिवार से टीकाकरण किया जाना संभव नहीं है। डा. शर्मा ने बताया कि डोज उपलब्ध होते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।