शिविर लगा किया ग्राम प्रधानों का कोविड टीकाकरण
रुद्रपुर। ग्राम प्रधान संघ के अनुरोध पर ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों को कोविड के टीके लगाये गये। शिविर का शुभारंभ एसडीएम मुक्ता मिश्र, ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने किया। शुक्रवार को पीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने प्रधानों से अपील करते हुए कहा अपने ग्राम सभा के पात्र लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र भेजें। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सैंपलिंग कराने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग बेहद जरूरी है। एसडीएम ने कहा सभी प्रधानों को सुरक्षा के लिए पीपीई किट मुहैया करायी है। यहां बीडीओ हरीश जोशी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, विनोद आर्या, सुखदेव सिंह, निमिषा डसीला, प्रभाती वासु, बूटा सिंह, अमिषा देवी, केसी बहुगुणा रहे।