बिना आईडी वालों का भी होगा कोविड टीकाकरण

Spread the love

चमोली। नेपाल मूल के मजदूरों सहित उन सभी लोगों को जो जिला मुख्यालय में रह रहे हैं और उनके पास आधार कार्ड समेत अन्य कोई आईडी नहीं है, उनका भी कोविड टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग, जिला मुख्यालय गोपेश्वर के व्यापारियों, भवन स्वामियों, ठेकेदारों और निर्माण कार्य संस्थाओं से कहा है कि उनके अधीन या प्रतिष्ठानों में जो भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के नेपाली मूल के नागरिक या अन्य जिनके पास कोई भी आईडी नहीं है उन्हें कोविड टीकाकरण के लिये प्रेरित कर टीकाकरण स्थल पर भेजें। सभी का टीकाकरण सोमवार और मंगलवार को सीतापुर नेत्र चिकित्सालय गोपेश्वर में एक टीकाकरण सत्र में किया जाएगा। जिसमें सभी नेपाली नागरिकों सहित बिना आईडी वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होगा। टीकाकरण से छूटे दिव्यांगजनों को भी इस सत्र में टीका लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी सामान्यजनों का भी टीकाकरण किया जाएगा। सत्र स्थल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *