श्रीनगर गढ़वाल : गोसेवा समर्थन समिति की ओर से आयोजित गोकथा का बुधवार (आज) समापन होगा। मंगलवार को कथा में व्यास साकेतानंद भट्ट ने कहा कि जिस घर में गो, गंगा और गौरी का सम्मान होता है, उस घर में सुख, समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है। समिति मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने बताया कि बुधवार को हवन, प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन के साथ कथा का समापन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में प्रसाद ग्रहण करने को कहा। इस मौके पर आनन्द सिंह भण्डारी, गणेश जोशी, पंकज बहुगुणा, प्रकाश रावत, सूर्य प्रकाश नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल, राजेंद्र भण्डारी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)