गौशाला का कार्य करीब 70 प्रतिशत पूरा
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में गौशाला का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। नगर निगम क्षेत्र के गंगा दर्शन मोड़ से कुछ दूरी पर 3.21 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही आधुनिक गौशाला में अलग-अलग कुल नौ छोटी-छोटी गौशालाएं बनाई जा रही हैं। जिसमें गाय, नंदी और बीमार गाय को अलग से रखा जाएगा। हर गौशाला की क्षमता 50 पशुओं की होगी। कुल मिलाकर 450 पशुओं की क्षमता की गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी ओर नगर निगम को कैटल कैचर मशीन भी मिल गई है। गौशाला के निर्माण कार्य पूरे होते ही निगम प्रशासन निराश्रित गोवंशों को कैटल कैचर मशीन से पकड़कर गौशाला ले जाया जाएगा। श्रीनगर क्षेत्र में अक्सर राजमार्ग से लेकर नगर के मुख्य मार्गों पर घूम रहे लावारिस पशुओं की तादात से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार दुपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार और स्कूली बच्चे व बुजुर्ग आते जाते लावारिस जानवरों के आपस में लड़ने से चोटिल हो जाते हैं। नगर निगम के सहायक अभियंता रविराज बंगारी ने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य लगभग 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। बताया कि निगम को एक कैटल कैचर मशीन भी उपलब्ध हो गई है। (एजेंसी)