माकपा के पदाधिकारियों ने गुनसोला के लिए मांगे वोट
नई टिहरी : माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जिला कमेटी ने टिहरी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के पक्ष में चुनावी अभियान चलाते हुए वोट मांगे। पार्टी ने किरगणी व डाबरी ब्रांच कमेटियों के साथ बैठक करने के बाद केमरगांव, डाबरी, किरगणी, भित्यान व चर्खिल में घर-घर जाकर वोट मांगे। प्रचार करने वालों में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य भगवान सिंह राणा, जिला संयोजक मण्डल के सदस्य कृपाल सिंह कठैत, गुलाब सिंह कठैत, कृष्णा कठैत, मंगल सिंह कठैत, जसोदा सजवाण, बिजला नेगी, शौका पुरुषोडा, कमली सजवाण, मोहमद रसीद, मोहमद अफजल, विक्रम कठैत, रतन लाल, सुनीता आदि शामिल रहे। (एजेंसी)