चमोली : सोमवार रात को लंगासू क्षेत्र के बणसोली गांव में भारी बारिश से छह मकानों में दरार आ गई। जबकि चार मकानों के पुश्तों को नुकसान हुआ है। बारिश में लोग रातभर सो नहीं पाए और पंचायतघर व आंगनबाड़ी केंद्रों में जागकर रात बिताई। स्थानीय लोगों की ओर से प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कर्मचारी मौके पर न पहुंचने से लोगों ने भारी नाराजगी जताई है। सरपंच संगठन के जिलाध्यक्ष एवं बणसोली गांव के कैलाश खंडूड़ी ने बताया कि सोमवार रात करीब 11.30 बजे बिजली की चमक के साथ मैखुरा, बणसोली, सेरागाड़, धल, कांचुला गांवों में भारी बारिश हुई। बारिश से बणसोली गांव में भगवती प्रसाद, नरेंद्र खंडूड़ी, सोबती देवी, अशोक खंडूडूी, गिरीश खंडूड़ी, चिरंजीवी खंडूडूी, दिनेश खंडूड़ी व अरुण खंडूड़ी के मकानों में दरारें आग गई। कहा, काफी देर तक लोगों ने बारिश रुकने का इंतजार किया, लेकिन जब बारिश नहीं रुकी तो लोग पंचायतघर और आंगनबाड़ी केंद्र में गए। कैलाश ने बताया कि बारिश से गिरीश खंडूड़ी, नरेंद्र खंडूड़ी, दिनेश खंडूड़ी और अरुण खंडूड़ी के मकान के आगे का पुस्तों को नुकसान हुआ है। भगवती प्रसाद के मकान के आगे का चौक ढह गया है। अशोक, राजेश, मुकेश व सतीश के मकानों को भी खतरा बना है। एसे में वे दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं। कैलाश ने कहा कि संबंधित पटवारी को सूचना दे दी गई है। वहीं, लंगासू के पटवारी अरविंद कुवर ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से अर्जी दिए जाने के बाद मौके का मुआयना कर दिया जाएगा। (एजेंसी)