क्रेडल प्ले स्कूल बालभारती को हराकर जीता फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित क्रिड़्स साकर चैपिंयनशिप का फाइनल मुकाबला क्रेडल प्ले स्कूल के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मोटाढांक स्थित एक स्कूल के खेल मैदान में फाइनल मुकाबला क्रेडल प्ले व बालभारती बायस के बीच खेला गया। एक दूसरे पर गोल करने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच के आखिरी क्षणों में मनन रावत के निर्णायक गोल की बदोलत क्रेडल प्ले ने बाल भारत बायस को 1-0 से परास्त कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर अधिराज रावत को लिटिल स्टार पर मोहम्मद साद को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। फुटबाल कोच महेंद्र रावत ने प्रतियोगिता के आयोजन को सकारात्मक पहल बताया। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छोटी उम्र से ही खिलाड़ियों की नींव को मजबूती प्रदान करते हैं। समाजसेवी सुनील रावत ने विजेता टीम व राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी सतेंद्र रावत ने उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।