साल 2024 में ‘तुम्बाड’ फिल्म की हर तरफ काफी चर्चा हुई थी. इस फिल्म के री-रिलीज वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. सोहम शाह ने इस फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीत लिया था. अब वो अपनी ऑडियंस को एक क्रेजी राइड पर ले जाने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘क्रेजी’ का ट्रेलर जारी हो गया है.मेकर्स ने 17 फरवरी को ‘क्रेजी’ का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर काफी शानदार है और देखकर ऐसा लग रहा है कि सोहम शाह ने एक बार फिर से ऑडियंस का दिल जीतने की तैयारी कर ली है. ट्रेलर की शुरुआत एक वीडियो मैसेज से होती है. सोहम अपनी कार में बैठे हैं और उन्हें धमकी भरा एक वीडियो मैसेज आता है.
सोहम इसमें डॉक्टर अभिमन्यु सूद का किरदार निभा रहे हैं, जो एक अच्छा सर्जन है. धमकी देने वाला उनसे कहता है, डॉक्टर अभिमन्यु सूद आपकी बेटी मेरे पास है. मुझे पांच करोड़ रुपये चाहिए. 2 मिनट 10 सेकेंड के ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि कैसे अभिमन्यु अपनी बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करता है. ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी शानदार है.
लीड रोल में होने के साथ-साथ सोहम शाह इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. उनके साथ मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद भी इस पिक्चर के प्रोड्यूसर हैं. अंकित जैन ने इसे को-प्रोड्यूस किया है. गिरिश कोहली इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर भी हैं. अब देखना होगा कि इस फिल्म के जरिए सोहम पर्दे पर कैसा कमाल दिखाते हैं. ये फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
‘तुम्बाड’ जब साल 2018 में रिलीज हुई थी तो उस टाइम ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12.14 करोड़ रुपये की ही कमाई हो पाई थी. साल 2024 में जब इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया तो 32 करोड़ रुपये की कमाई करके फिल्म ने धमाका कर दिया.