क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के चीफ कोर्डिनेटर बनें सुधीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की बैठक में सुधीर नेगी को क्रिकेट से संबंधित समस्त गतिविधियों के संचालन के लिए चीफ कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। सुधीर नेगी के साथ सुधांशु नेगी, अरूण बिष्ट, तरूण जदली, गजेन्द्र सिंह कोर्डिनेटर के रूप में कार्य करेगें।
एसोसिएशन की बैठक में पौड़ी जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने व जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में अजय सिंह को क्यूरेटर व ग्राउण्ड व्यवस्था, दीपक बड़थ्वाल को प्रबन्धन व खिलाड़ियों हेतु क्रिकेट एकेडमी की, विवेक ध्यानी को मीडिया प्रभारी, जतिन मोहन को खिलाड़ियों के रजिस्टे्रशन की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही विकास बिष्ट को पौड़ी व ललित बिष्ट को श्रीनगर का चीफ कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि खिलाड़ियों के क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए देवभूमि क्रिकेट एकेडमी, स्कॉलर्स स्पोर्टस एकेडमी, एवीएन क्रिकेट एकेडमी व मून शाइन क्रिकेट एकेडमी के साथ अनुबंध किया जाएगा। उन्होंने पौड़ी जिले के अभिभावकों व खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पौड़ी जिले में एसोसिएशन के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी पेज व ऑफिस चलाया जा रहा है, अभिभावक व खिलाड़ी ऐसे लोगों के झांसे में न आये। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा ऐसे फर्जी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र सिंह बिष्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।