क्रिकेट एसोसिएशन ने किया अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल
रुद्रप्रयाग : मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 19 आयु वर्ग की टीम गठन के लिए ट्रायल कम लीग का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता भगवती शैव व विशिष्ट अतिथि नवदीप नेगी द्वारा किया गया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशों पर मध्यमहेश्वर क्रिकेट एकेडमी ऊखीमठ में आयोजित ट्रायल में 45 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यहां से चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाकर उनके बीच लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। जिसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का गठन किया जाएगा। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भगवती शैव ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने जिला क्रिकेट एसोशिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी व सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि लीग मैच इस बार देहरादून में कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर संरक्षक योगेंद्र वाजपेयी, नवीन बिष्ट, गणेश वर्मा, दीपक रावत, प्रशांत, मनवर सिंह आदि थे। (एजेंसी)